– कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचला, मौत।
– टक्कर के बाद कार नहर में घुसी, गाड़ी छोड़कर ड्राइवर भागा, पुलिस जांच में जुटी।
लखीमपुर-खीरी। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कई फीट उछलकर दूर गिरी। परखच्चे उड़ गए। हादसा शनिवार तड़के 2 बजे भीरा थाना क्षेत्र में हुआ।

अंधेरा होने के चलते काफी देर तक कोई मदद को नहीं पहुंचा। बाद में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। टक्कर के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। हादसे में मरने वाले युवकों में रोहित गुप्ता, हबीब और अंशुल शुक्ला के रूप में हुई है। रोहित पहड़िया का रहने वाला है। तीनों एक ही बाइक से पलिया से खीरी लौट रहे थे।
हबीब के भाई आशिक अली ने बताया कि हबीब, रोहित और अंशुल तीनों बस पर काम करते थे। पिछले सात सालों से हबीब और रोहित प्राइवेट बस चालक हैं। जबकि अंशुल बल कंडक्टर है। कल उन्होंने पलिया से लखीमपुर तक का आखिरी राउंड पूरा किया।
लौटते समय खैरा ट्रांसपोर्ट कोठी के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हबीब और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अंशुल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

कार सवार टक्कर मारने के बाद फरार हो गए, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका। रोहित गुप्ता अपने परिवार का एकमात्र कमाने वालाता। रोहित की करीब 7 से 8 साल पहले प्रान्सी गुप्ता से शादी हुई थी। उनकी दो साल की एक बेटी है राधिका। हादसे में शामिल अंशुल शुक्ला की शादी डेढ़ साल पहले आरती शुक्ला के साथ हुई थी। हसीब का निकाह एक साल पहले हिना के साथ हुआ था।
भीरा थाना प्रभारी गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि कार चालक मौके से फरार हैं। वहीं, कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। शवों को रात ही पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया था और विधिक कार्रवाई जारी है।



