शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। इसके लिए शनिवार सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थियों को केंद्रों पर सघन चेकिंग के बाद प्रवेश मिलना शुरू हो गया। वहीं उनके अभिभावक और साथ आए परिजन बाहर सड़कों के किनारे आराम करते दिखे।
किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर सख्ती की गई है, परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण के साथ साथ बाइक या कार की चाबी ले जाने की भी अनुमति नहीं दी गई। वही अभ्यर्थियों के हाथों से कलावा तक उतरवा लिया गया।
कागज, पेंसिल बाॅक्स, कैलकुलेटर, पर्स, चश्मा, कैप, ज्वेलरी, खाने का सामान, मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी और हाथ पर बैंड भी प्रतिबंधित रहा। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा पांच दिन तक चलेगी। आज भी परीक्षा दो पालियों में सुबह दस से 12 बजे और दोपहर तीन से पांच बजे के बीच होगी। इसके बाद 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी।
आज दूसरे दिन कई केंद्रों के बाहर कलावे और राखी के ढेर दिखाई दिए तो कोई अपनी चाबियां अन्य लोगों को साैंपकर परीक्षा केंद्र में गया। दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से शुरू होगी जो पांच बजे तक संपन्न होगी।
यह खबर भी पढ़िए-
News Update: थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू
हालांकि शुक्रवार को दो पालियों में कड़ी निगरानी में 36 केंद्रों पर हुई। एडीजी डीके ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।