मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेली जा रही त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज में बुधवार को सीनियर वर्ग का मुकाबला खेला गया। इसमें आईटीआई रेड की टीम ने ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन को 28 रनों से हरा दिया।
आईटीआई क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। मनीष ने शानदार शतक लगाते हुए 118 रनों की पारी खेली जबकि आर्यन ने 36 रनों का योगदान दिया। प्रियांशु को दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की पूरी टीम 32 ओवर में 210 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। उनकी ओर से आर्यन ने सबसे अधिक 49 रन की पारी खेली, जबकि प्रियांशु ने 44 रन बनाए।
आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आईटीआई रेड की ओर से रिहान ने दो व यश राजपूत ने तीन विकेट लिए।