Home Meerut कृषि विज्ञान केंद्रों पर बीज उत्पादन का कार्य किया जाएगा

कृषि विज्ञान केंद्रों पर बीज उत्पादन का कार्य किया जाएगा

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल कृ​षि विवि व भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

कृ​षि विवि के कुलपति डॉ. केके सिंह व आईएआरआई के निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए गए।
कुलपति डॉ. केके सिंह ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्रों पर बीज उत्पादन का कार्य किया जाएगा, ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराया जा सके। कहा कि बीज उत्पादन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों को पूसा संस्थान द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतंर्गत मुख्यत: धान, गेहूं, दलहनी फसलों को विशेष रूप से प्रमुख स्थान दिया जाएगा। कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को नई तकनीकी उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

इस दौरान विवि के निदेशक प्रसार डॉ. पीके सिंह, निदेशक शोध डॉ. अनिल सिरोही, डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, डॉ. विश्वनाथन, डॉ. ज्ञान मिश्रा, डॉ. गुंजीत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here