Home Trending इजरायल का लेबनान पर हमला, बीस की मौत

इजरायल का लेबनान पर हमला, बीस की मौत

0
इजरायल का लेबनान पर हमला, बीस की मौत

बेरुत/येरूशलम: इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर भीषण हवाई हमला किया है। लेबनान के हिज्बुल्लाह-नियंत्रित क्षेत्र पर यह अब तक का सबसे भारी हमला है। इजरायली सेना ने यह हमला लेबनान के मध्य भाग पर किया, जहां 20 से अधिक लोग मारे गए। लेबनान के दक्षिणी उपनगरों में मंगलवार सुबह से शुरू हुए लगभग एक दर्जन हमलों के कारण बेरूत में धुआं फैल गया

सोशल मीडिया पर नागरिकों को चेतावनी देने के बाद इजरायली सेना ने कहा कि उसने बेरूत के दहियाह क्षेत्र में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया और बाद में कहा कि उसने समूह के अधिकांश हथियारों और मिसाइल सुविधाओं को नष्ट कर दिया। इजराइल ने कहा कि उसने नागरिकों को नुकसान कम करने के लिए कदम उठाए हैं और अपने पुराने आरोप को दोहराया कि हिज्बुल्लाह जानबूझकर निवासियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए नागरिक क्षेत्रों में घुस जाता है। हालांकि हिज्बुल्लाह ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

इजरायली पुलिस ने कहा कि उत्तरी इजरायल के नाहरिया शहर में एक आवासीय इमारत पर हमला होने से दो लोगों की मौत हो गई। बाद में हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि इसका लक्ष्य नाहरिया के पूर्व में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाना था। सेना ने कहा कि पूरे उत्तर में ड्रोन हमलों के कारण इजरायलियों को शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बचाव कर्मियों ने कहा कि एक विस्फोट हाइफा उपनगर में एक किंडरगार्टन के प्रांगण में हुआ, जहां बच्चों को आश्रय स्थल में ले जाया गया था। हालांकि किसी को चोट नहीं आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here