शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रेमचंद आईपीएस सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ की अध्यक्षता में संचालित पुलिस मॉडर्न स्कूल में 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे हुई जिसमें विद्यालय के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों राजीव कुमार एवं गौरव कुमार द्वारा योगाभ्यास कराया गया। सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि योग क्रियाओं का अभ्यास करते हुए योग को दैनिक जीवन में अपनाने पर बल दिया गया। उल्लेखनीय है कि योग शिविर के अंतर्गत विद्यालय में 18 जून से 20 जून तक योग पर आधारित स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला एवं योगासन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या लीना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह मानसिक शांति और आत्म-संयम का भी प्रमुख माध्यम है। उन्होंने सबको नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्लाटून कमांडर छठी वाहिनी पीएसी मेरठ, पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रभारी संजीव कुमार एवं रेडियो शाखा छठी वाहिनी पीएससी मेरठ से श्वेता यादव का इस शिविर में विशेष योगदान रहा ।