शारदा रिपोर्टर मेरठ। रविवार को ऋषभ एकेडमी में द्वितीय इंटर स्कूल साइंस ओलंपियाड का आयोजन किया गया। जिसमें जीटीबी, केएल. इंटरनेशनल स्कूल, श्रीराम पब्लिक स्कूल मवाना, सेंट पीटर्स एकेडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ, प्रेसीडेंसी स्कूल, दर्शन एकेडमी, सीवीपीएस और ऋषभ एकेडमी विद्यालयों के कक्षा 6 से 10 तक के 160 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों ने इस तरह के ओलिंपियाड की सराहना की और कहा कि इस तरह के कंपटीशन से विद्यार्थियों की थिंकिंग स्किल्स व मनोबल, बढ़ता हैं तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं। इसमें चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसमें उप- प्रधानाचार्य पवन कपूर, वंदना शर्मा, पिंकेश सिंह, जय भारती, वैशाली रस्तोगी ने अपना सहयोग दिया।
विद्यालय के सचिव डॉ संजय कुमार जैन व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का आभार व्यक्त किया।