शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गणित विभाग में एम.एससी. गणित और बी.एससी. आॅनर्स (गणित) के नए छात्रों के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन रामानुजन हॉल में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर जे.ए. सिद्दीकी (विभागाध्यक्ष, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान) और प्रोफेसर एच.एन. सिंह (विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, आरएसएसपीजी कॉलेज, पिलखुवा) रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत डीन, विज्ञान संकाय, प्रोफेसर जयमाला द्वारा की गई, जिन्होंने नए छात्रों का स्वागत करते हुए शिक्षा के महत्व और शिक्षक के कर्तव्यों पर चर्चा की। इसके बाद, डॉ. सरू कुमारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इससे परिचित कराया। प्रोफेसर शिवराज ने बी.एससी. आॅनर्स के पाठ्यक्रम और उसकी अहमियत पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. संदीप कुमार ने छात्रों को एकाग्रता से अध्ययन करने की प्रेरणा दी ताकि वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।
उन्होंने छात्रों को विभाग के नियमों से भी अवगत कराया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर जे.ए. सिद्दीकी ने विश्वविद्यालय की मुख्य उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्रों को पुस्तकालय के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे विश्वविद्यालय मोबाइल और टैबलेट के माध्यम से छात्रों तक डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ई-लाइब्रेरी के संसाधनों का उपयोग करने की प्रक्रिया भी समझाई। साथ ही, प्रोफेसर सिद्दीकी ने शोध गंगा वेबसाइट के महत्व पर भी प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह यह शोधकतार्ओं और छात्रों के लिए उपयोगी है।
इसके अलावा, उन्होंने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध अन्य प्लेटफार्मों जैसे आदि की जानकारी भी दी। इसके बाद, प्रोफेसर एच.एन. सिंह ने छात्रों को शिक्षा के महत्व पर जागरूक किया और जीवन में निरंतर सीखते रहने की प्रेरणा दी।