Home Education News चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ शुरु

चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ शुरु

0
  • अंडर 14,17 और अंडर 19 वर्ग में आयोजित किया जा रहा
  • मुख्य अतिथि आयुष विक्रम सिंह ने ध्वज का ध्वजारोहण किया

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी, कंकरखेड़ा में चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन गर्ल्स फुटबॉल टूनार्मेंट का शुभारंभ हुआ। टूनार्मेंट के उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक मेरठ आयुष विक्रम सिंह और स्कूल चेयरमैन केडी शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागतम नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। टूनार्मेंट में शामिल हो रही सभी टीमों ने मार्च पास्ट में भाग लिया। मुख्य अतिथि आयुष विक्रम सिंह ने सीबीएसई के ध्वज का ध्वजारोहण किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी खिलाडियो को मेहनत करने और समूह भावना से खेलने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि हर जीत तो जीवन में लगा रहता है मगर सच्चा खिलाड़ी वही होगा है जो खेल को टीम भावना और खेल भावना के साथ खेलता है। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के अनेकों प्रधानाचार्य और प्रबंधक उपस्थित रहे।

अशोका एकेडमी प्रिंसिपल डॉ. पारुल चौधरी ने सभी को सीबीएसई की खेल शपथ दिलाई। टूनार्मेंट चार वर्ग अंडर 14 , अंडर 17 और 19 वर्ग में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे  उत्तराखंड, नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून, आगरा और वेस्ट यूपी के लगभग 85 स्कूलों की गर्ल्स फुटबॉल टीमें भाग ले रहीं हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर कोर्डिनेटर राशिका जैन अग्रवाल, सोनल शर्मा , प्रिया तोमर और अनामिका जैन आदि का सहयोग रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here