- युवाओं को मोबाइल की लत से बचने की अत्यधिक आवश्यकता।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ के रामकुमार गुप्ता सभागार में चल रहे इतिहास विभाग के सात दिवसीय ब्रिज कोर्स के दूसरे दिन की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सूचना तकनीक के विशेषज्ञ अंकित गोस्वामी रहे। उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों को सूचना तकनीक एवं मोबाइल और इंटरनेट के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को बताया।
कार्यक्रम का प्रारंभ ज्ञान की देवी सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा अर्चना सिंह ने की। उन्होंने सूचना तकनीक के छात्रों के जीवन पर पढ़ने वाले सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों के बारे में जानकारी दी । प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रौद्योगिकी के विभिन्न आयामों की चर्चा की तथा बताया कैसे छात्र प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं। जिससे ना केवल समय की बचत होगी अपितु गुणवत्ता में भी सुधार होगा। उन्होंने छात्रों को बताया कि यह सूचना विस्फोट का युग है। मोबाइल एवं इंटरनेट के द्वारा अच्छी और सभी बुरी चीजों तक सभी की सरल पहुंच है।
अत: छात्रों से अपेक्षा है कि वह वर्तमान आयु में जीवन में सबसे महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि उनके भविष्य का जीवन वर्तमान 5 वर्षों के समय पर ही निर्भर करेगा। अत: मोबाइल, इंटरनेट का उपयोग अपने लाभ और हानि को देखते हुए करना चाहिए। युवाओं को मोबाइल की लत से बचने की अत्यधिक आवश्यकता है। कंप्यूटर विशेषज्ञ श्री अंकित गोस्वामी ने वर्तमान प्रौद्योगिकी से जुड़े टूल्स की जानकारी देते हुए इससे शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों पर आए प्रभावों की चर्चा की तथा भविष्य मैं प्रौद्योगिकी के प्रति अपनी सकारात्मक अपेक्षाएं व्यक्त की।
इसी बीच अर्चित बंसल के द्वारा छात्रों के लिए उपयोगी टूल्स पर भी विमर्श प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में विपिन कुमार, जॉनी, श्वेता, दीपांशु अग्रवाल, अर्चित बंसल, अल्केश, राजीव रंजन पांडे, हर्षदीप, रोहित कश्यप, दीपक आदि का विशेष सहयोग रहा।