Home Sports News भारत का पाकिस्तान से हॉकी में मुकाबला 17 सितंबर को

भारत का पाकिस्तान से हॉकी में मुकाबला 17 सितंबर को

0
  • भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर टिकी रहेंगी नजर।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाली भारतीय हॉकी टीम एक बार फिर से एक्शन में नजर आएगी। इस बार पाकिस्तान से भी उसका मुकाबला होगा। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो इस बार चीन में खेला जाना है। टूनार्मेंट में एशिया की कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लेकिन सभी की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर टिकी रहेंगी।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि टूनार्मेंट 8 सितंबर से शुरू हो जाएगा, जो 17 तारीख तक चलेगा। सोमवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। चीन के हुलुनबुइर में टूनार्मेंट का आयोजन किया जाना है। भारत और पाकिस्तान के अलावा इसमें मेजबान चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। पहला मुकाबला 8 सितंबर को दक्षिण कोरिया और जापान के बीच होगा, उसी दिन भारतीय हॉकी टीम चीन से भिड़ती हुई नजर आएगी। भारतीय टीम 9 सितंबर को जापान, 11 सितंबर को मलेशिया, 12 सितंबर को दक्षिण कोरिया और उसके बाद 17 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी

सभी टीमें अपने मैच एक दूसरे से खेलेंगी, इसके बाद टॉप की 4 टीमें सीधे सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएंगी। भारतीय हॉकी टीम ने अभी हाल ही में खत्म हुए पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। टीम ने वैसे से पूरे टूनार्मेंट अच्छा खेल दिखाया, लेकिन सेमीफाइनल में उसे जर्मनी के हाथों से करीबी हार मिली, जिससे उसका गोल्ड और सिल्वर जीतने का सपना धरा का धरा रह गया। इससे पहले साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। साल 1972 के बाद ये पहली बार है, जब भारत ने ओलंपिक में बैक टू बैक लगातार दो मेडल जीते हों।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here