Home Meerut चार महीने से लापता प्लंबर को तलाश नहीं सकी पुलिस, पीड़ित पहुंचे...

चार महीने से लापता प्लंबर को तलाश नहीं सकी पुलिस, पीड़ित पहुंचे कप्तान ऑफिस

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र से चार महीने से लापता प्लंबर की तलाश पुलिस अब तक नहीं कर सकी है। मंगलवार को पीड़ित परिजनों ने कप्तान से मिलकर लापता युवक की बरामदगी की मांग की।

मुरलीपुर गांव के रहने वाले इंद्रपाल के परिवार की दर्जनों महिलाएं मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचीं। इंद्रपाल की पत्नी मधु ने बताया कि उनका बेटा सुमित पलंबर का काम करता था। लगभग सात महीने पहले सुमित का ग्राम प्रधान के भतीजे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

आरोप है कि बीती 14 अप्रैल को ग्राम प्रधान का भतीजा कुछ युवकों के साथ सुमित के घर पहुंचा और टंकी ठीक कराने की बात कहते हुए सुमित को अपने साथ ले गया था। इसके बाद से सुमित लापता है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वह इस मामले में ग्राम प्रधान के भतीजे पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पुलिस ने सुमित की गुमशुदगी की तहरीर लिखवा कर रख ली, लेकिन आज तक भी सुमित को तलाश नहीं कर सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here