Home Meerut विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन आज केनरा बैंक कलेक्ट्रेट शाखा में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों को याद करना और उनकी स्मृति को संजोए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

उन्होंने प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सभी संबंधितो को बधाई दी। प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों के चित्र, दस्तावेज और अन्य सामग्री प्रदर्शित की गई है। यह प्रदर्शनी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक खुली रहेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक दिब्यलोचन स्वर द्वारा हर घर झंडा कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक दिब्यलोचन स्वर, लीड बैंक चीफ मैनेजर एस के मजूमदार, एलबीओ रवि कांत अंग्रीश, डीडीएम नाबार्ड भावना जैन, शाखा प्रबंधक भारती पंवार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here