घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट
Stock market: विदेशी पूंजी की निकासी तथा एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 464.22 अंक गिरकर 85,107.63 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 133.85 अंक लुढ़कर 26,045.10 अंक पर रहा।
शेयर बाजार के लिए हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निराशा के साथ शुरुआत हुई है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट देखी जा रही है और बैंक निफ्टी बाजार खुलते ही करीब 250 अंकों की डुबकी लगा चुका है। शेयर बाजार की निराशाजनक शुरुआत के पीछे ग्लोबल संकेत जिम्मेदार हैं और आज जापान के बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई।
सुबह 9.35 बजे बाजार का हाल। बाजार खुलने के 20 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट आ चुकी है और निफ्टी 150 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 85,058 तक नीचे गया था और इसमें 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
किन स्तरों पर हुई बाजार की ओपनिंग। बीएसई का सेंसक्स आज 363.09 अंकों या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 85,208 पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 117.65 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 26,061 पर खुला है।
बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का हाल देखें तो शुबह 9.25 बजे गिरने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा थी और चढ़ने वाले शेयर कम थे। सेंसेक्स के शेयरों का तस्वीर से हाल जानें-
घरेलू बाजार की प्री-ओपनिंग में था मिलाजुला कारोबार
प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 153.97 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 85725 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी इसी समय पर गिरावट के साथ बना हुआ था. एनएसई निफ्टी में इस समय 307.10 अंक या 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25871.85 के लेवल पर ट्रेड देखा जा रहा था।
सुबह एशियाई बाजारों में दिखी उठापटक। आज जापान में जोरदार गिरावट देखने को मिली और ये 1850 अंकों की गिरावट दिखा रहा था। इसके इंडेक्स निककेई में 37,980.34 पर ट्रेड देखा जा रहा था और ये 1849.22 अंक टूटकर कारोबार कर रहा था. जहां जापान के बाजार में 4.64 फीसदी की गिरावट थी वहीं चीन का मुख्य़ बाजार इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 4.89 फीसदी की जोरदार तेजी पर था और इसमें 151.03 अंको की गिरावट पर था. कोरिया का कोस्पी मामूली गिरावट पर ट्रेड कर रहा था।