Home CRIME NEWS एआई से शिक्षिका के अश्लील फोटो तैयार कर वायरल किए

एआई से शिक्षिका के अश्लील फोटो तैयार कर वायरल किए

0

मुरादाबाद- एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने शिक्षिका की अश्लील फोटो तैयार कर लिए। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़िता ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। फोटो वायरल होने के बाद वह तनाव में है।

कक्षा नौ के दो छात्रों ने एआई (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस) के जरिये शिक्षिका के फोटो को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी छात्रों ने अन्य शिक्षिकाओं और छात्राओं के फोटो भी वायरल करने की धमकी दी है।

पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिक्षिका ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया कि वह क्षेत्र के एक नामचीन स्कूल में पढ़ाती है। उसने और अन्य शिक्षिकाओं ने इंस्टाग्राम पर देखा कि उसके फोटो को अश्लील बनाकर वायरल किया गया है।

उसने जानकारी की तो पता चला कि स्कूल में ही कक्षा नौ में पढ़ने वाले दो छात्रों ने एआई के माध्यम उसके फोटो अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर छात्रों के अलग-अलग ग्रुप में वायरल कर दिए। शिक्षिका ने इस मामले की शिकायत प्रधानाचार्य से की।

जिसके बाद छात्रों को डांटा गया तो उन्होंने अन्य शिक्षिकाओं और छात्राएं की फोटो भी वायरल करने की धमकी दी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। शिक्षिका ने पुलिस से मांग की है कि सोशल मीडिया से उसके फोटो हटवाए जाएं। उधर, शिकायत मिलने पर साइबर सेल ने शिक्षिका की फोटो को इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइट्स हटवाने का काम शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here