Home Baghpat बागपत: रहतना में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी, पांच दबोचे

बागपत: रहतना में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी, पांच दबोचे

0

बागपत। पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले दोघट थाना क्षेत्र के रहतना गांव के जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस ने मौके पर बने व अधबने तमंचों के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

दोघट थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि रहतना गांव के वन्य क्षेत्र में कई दिन से कुछ लोग देर शाम घूमते देखे जा रहे हैं। बृहस्पतिवार शाम उन्होंने सर्विलांस टीम के साथ जंगल की घेराबंदी कर ली। पुलिस पांच लोगों को मौके से दबोच लिया, जबकि एक युवक भाग निकला। पुलिस को मौके से दो पोनिया बंदूक, सात तमंचे बने, आठ तमंचे अधबने और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। मौके पर आठ कारतूस और एक बाइक भी मिली।

पुलिस ने पकड़े गए युवकों में आकाश, विक्की, सुभाष निवासी गांधी थाना बागपत, शिवम, आकाश निवासी चिरचिटा थाना सिंधावली अहीर, नीरज निवासी पुसार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि फरार मोनू लुहार निवासी गांधी चार माह पहले ही जेल से छूटकर आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here