- शहर में टैंपों संचालन में हो रहा जमकर खेल, टैंपों संचालकों की शिकायत के बाद सच आया सामने
- निगम द्वारा नहीं छोड़ा गया है किसी भी क्षेत्र में ठेका कई जगह हो रही है वसूली।
अवैध टैंपो स्टेंड: सत्ता के संरक्षण में चल रही वसूली की ठेकेदारी
मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पर परतापुर से बेगमपुल तक टैंपों चलाने वाले पहुंचे और शिकायत की। जिसमें एक कथित जयवीर सिंह नाम के ठेकेदार पर आरोप लगाया कि वह पचास रूपया प्रति चक्कर प्रति टैंपों से वसूलता है। पैसे न देने पर उसके गुर्गे टैंपों चालकों के साथ मारपीट करते हैं। इस उत्पीड़न की शिकायत के बाद भी पुलिस टैंपों संचालकों के पक्ष में कोई
RELATED ARTICLES