शारदा रिपोर्टर मेरठ। सीवर लाइन की समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को पुरानी मोहनपुरी के स्थानीय निवासी भाजपा पार्षद उत्तम सैनी के साथ जल निगम पहुंचे। इस दौरान महिलाएं जमीन पर बैठ गई और जल निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
भाजपा पार्षद उत्तम सैनी ने बताया कि पिछले काफी समय से सीवर लाइन दुरुस्त नहीं होने से क्षेत्र की जनता परेशान है। बावजूद इसके जल निगम आंखें बन्द करके बैठा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में वह पहले भी कई बार जल विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं।
लेकिन, अभी तक क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस दौरान महिलाओं ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह विभाग में तालाबंदी करेंगे।