भारत की जीत के लिए महाकालेश्वर मंदिर में की गई पूजा।
मध्य प्रदेश: विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की गई।
विश्व कप फाइनल में भारत की जीत लिए दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है, वहीं महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा गई। बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार ( 19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस विश्व कप फाइनल मुकाबले में देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं। हर भारतवासी के दिल से इस समय एक ही प्रार्थना निकल रही है कि भारत फिर विश्व विजेता बन जाए।
वहीं विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के लिए देश भर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर भी चल पड़ा है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा की गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा, ‘आज, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की। हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने। हमें उम्मीद है कि भारत आज का फाइनल मैच जीतेगा।’