Home Accident News कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

0
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

Kannauj Accident: एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच डॉक्टरों की मौत हो गई, ये सभी मिनी पीजीआई सैफई अस्पताल में तैनात थे। यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलट गई। इस हादसे में 4 डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई। ये चारों डॉक्टर सैफई के मिनी पीजीआई अस्पताल में तैनात थे और लखनऊ में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में इस हादसे के शिकार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बुधवार तड़के चार बजे के आसपास हुआ, ये सभी कार में सवार होकर लखनऊ से लौट रहे थे, तभी कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 196.200 के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि पांचों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

हादसे में चार डॉक्टर समेत पांच की मौत: इस हादसे में डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ अरुण कुमार, डॉ. नरदेव की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में घायल डॉ. जयवीर सिंह को सैफई मेडिकल रेफर कर दिया गया है।

कन्नौज जिले डॉ भीम राव अंबेडकर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ सी पी पाल ने बताया कि आज तड़के 5 लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इनमें से 4 लोगों के पास से उनके आई डी कार्ड मिले है, ये सभी डॉक्टर हैं। मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। एक डॉक्टर कन्नौज का ही रहने वाला था।

सीएम योगी ने जताया दुख: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे को संज्ञान में लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए। सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here