SC से ED: कृपया दोपहर 12:30 बजे से अंतरिम जमानत की याचिका पर बहस शुरू करें। ईडी ने एससी से कहा: हमें और समय दें। हम गुण-दोष के आधार पर बहस करना चाहते हैं।
SC ने ED से कहा : यदि आप अधिक समय चाहते हैं, तो हम अंतरिम जमानत पर विचार करेंगे… चुनाव नजदीक हैं। वह सीएम हैं. वह प्रचार करना चाहते हैं।
SC से ED: हम यहां क्या उदाहरण स्थापित कर रहे हैं? कृषक को भी बीज बोना पड़ेगा। क्या बीज बोने के लिए SC देगा अंतरिम जमानत? चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत कैसे दी जा सकती है?