शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक हरियाणा से एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लाया था। उसको एक कथित पत्रकार के घर में रखा था।
देर रात हरियाणा पुलिस ने आरोपी युवक की लोकेशन लेकर छापा मारा पुलिस ने किशोरी और आरोपी को हिरासत में ले लिया इसके बाद कथित पत्रकार आरोपी के भाई से उसे बचाने के नाम पर एक लाख की डिमांड करने लगा। आरोपी युवक के भाई ने रुपए होने की बात कही तो आरोपी कथित पत्रकार ने उसे डराया। जिसके बाद आरोपी के भाई ने लिसाड़ी गेट पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के भाई से मामले में तहरीर लेने के बाद कथित पत्रकार की जांच शुरू कर दी है।
रशीद नगर में शोएब पुत्र इकबाल कथित पत्रकार शान मोहम्मद के मकान में किराए पर रहता है। उसे दिन पहले शोएब का भाई हरियाणा के गुड़गांव से कुछ दिन पहले एक नाबालिक किशोरी का अपहरण कर लाया। उसे कथित पत्रकार के मकान में लेकर रह रहा था। हरियाणा पुलिस ने आरोपी का नंबर को सर्विसलांस पर लगाने के बाद उसकी लोकेशन ली और पत्रकार शान मोहम्मद के मकान पर छापा मार दिया। पुलिस ने किशोरी और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
परिवार से एक लाख मांगे
पुलिस किशोरी और आरोपी को अपने साथ ले जाने लगी तभी कथित पत्रकार ने आरोपी युवक के परिवार से एक लाख रुपए मांग लिए।
पत्रकार का कहना था कि रुपए देने के बाद वह पूरे परिवार को बचा देगा। कथित पत्रकार ने आरोपी के परिवार से सौदेबाजी की और पांच हजार रुपए ले लिए। आरोपी के भाई शोएब ने लिसाड़ी गेट पुलिस को कथित पत्रकार द्वारा रुपए लेने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के भाई के बयान लिए और कथित पत्रकार की जांच शुरू कर दी है।