– पुलिस ने बाइक और सामान जब्त किए।
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को घायल अवस्था में पकड़ लिया। मौके से अवैध हथियार, जिंदा और खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद की गई।
सीओ वरुण मिश्रा के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान गुल्लू के रूप में हुई है। वह ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना, हापुड़ का रहने वाला है। गुल्लू थाना सिम्भावली में गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।
बदमाश के खिलाफ गोकशी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत एक दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीओ मिश्रा ने कहा कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी। पुलिस अन्य फरार अपराधियों की तलाश तेज कर रही है।