मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में फीमेल को-स्टार्स के साथ उनके बॉन्ड के बारे में कुछ फनी किस्से शेयर किए। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं। टीवी के नए रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के एक एपिसोड में सुनीता आहूजा टेलीविजन के लोकप्रिय जोड़ियों के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपने पति को लेकर मजेदार खुलासा किया कि सोनाली बेंद्रे फिल्म इंडस्ट्री की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिनके साथ गोविंदा ने कभी फ्लर्ट नहीं किया। यह सुन 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस सोनाली भी हंस पड़ीं। सुनीता शो में गेस्ट जज के तौर पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करते नजर आईं।
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, पति पत्नी और पंगा में पुरानी यादों को फिर से ताजा करने का मौका मिला। मुझे गोविंदा के गानों पर फिर से डांस करके बड़ा मजा आया। वहीं, होस्ट और मेरी दोस्त सोनाली के साथ भी काफी एंजॉय किया। उन्होंने आगे कहा, सोनाली के साथ वह समय बिताना बेहद खास था। हम खूब हंसे और अतीत के उन सभी मजेदार पलों को याद किया जो आज भी हमारे दिलों के बहुत करीब हैं।
सुनीता आहूजा ने शो में अपने पति के बारे में भी खुलकर बात की और उनकी तारीफ करते हुए कहा, मैंने बहुत बार कहा है कि गोविंदा ने कई एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट किया होगा, लेकिन सोनाली ही बच गई बस! वह एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिनसे उन्होंने कभी फ्लर्ट करने की कोशिश नहीं की। सुनीता ने आगे कहा, दरअसल, गोविंदा ने सोनाली को फिल्म आग में बड़ा ब्रेक दिया था और वह अक्सर कहते थे कि जब मैं यंग थी तो मैं उन्हें सोनाली की याद दिलाती थी। सुनीता ने हाल ही में उन खबरों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी दी है।
जी हां, इस शो में जब अभिषेक कुमार ने उनसे कहा, आप उन लोगों से क्या कहा चाहती हैं जो आपके और गोविंदा सर के बारे में इस तरह की खबरें फैला रहे हैं। इस पर जवाब देते हुए सुनीता आहूजा ने कहा, 40 साल कम होते हैं क्या शादी में हर किसी से छोटी-बड़ी गलती होती है तो ऐसे में हमें एक-दूसरे को माफ कर देना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। मेरी और गोविंदा की शादी कभी नहीं टूट सकती।