नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत थमती नजर नहीं आ रही। वायदा बाजार में दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर फरवरी डिलीवरी अनुबंध के लिए सोने का भाव बीते सत्र के मुकाबले 0.10 प्रतिशत तेज दर्ज किया गया। प्रति 10 ग्राम सोने का वायदा भाव 1,42,180 रुपये पर पहुंच गया। इसी समय, मार्च डिलीवरी अनुबंध के लिए चांदी की कीमत में बीते सत्र के मुकाबले 0.79 प्रतिशत उछल गई। बता दें, बीते सोमवार को सोने और चांदी के भाव में धमाकेदार बढ़ोतरी हो गई थी और नए रिकॉर्ड बनाया था।


