Home Meerut हल्दी के प्रोगाम में डांस करते-करते अचानक युवती की मौत, मची चीख...

हल्दी के प्रोगाम में डांस करते-करते अचानक युवती की मौत, मची चीख पुकार

0
  • अहमदनगर में चचेरी बहन के हल्दी के प्रोगाम में डांस के दौरान बहन की मौत,
  • परिवार वालों में मचा कोहराम।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मामला मेरठ के अहमदनगर का है जहा चचेरी बहन के हल्दी के प्रोग्राम में डांस करने के दौरान बहन की मौत हो गई, युवती मोहल्ले की कुछ ल़डकियों के साथ अपनी चचेरी बहन के हल्दी के प्रोगाम में डांस कर रही थी डांस करते-करते वह गिर गई, और गिरते ही उसकी मौत हो गई, इस दौरान साथ में डांस करने वाली युवतियों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और युवती को लेकर एक डॉक्टर के पास पहुंचे, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद खुशियां मातम में बदल गई। वही परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

लिसाड़ी गेट के अहमदनगर गली नंबर 2 निवासी महताब के छोटे भाई आफताब की बेटी की रविवार को आशियाना कॉलोनी से बारात आनी थी। जिसके चलते शनिवार रात में हल्दी का प्रोग्राम चल रहा था। प्रोग्राम में दुल्हन की चचेरी बहन रिमशा उत्तरी मेहताब मोहल्ले की लड़कियों के डांस कर रही थी डांस करते-करते रिमशा गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई, साथ में डांस कर रही युवतियों ने उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन वह नही उठी इस दौरान घर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर परिवार के लोग रिमशा को लेकर एक डॉक्टर के पास पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, और शादी के प्रोग्राम को रोक दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, बताया गया कि मृतक युवती पहले से बीमार चल रही थी और उसे दौरा पड़ने जैसी बीमारी के चलते डॉक्टर को भी दिखाया गया था। वहीं थाना पुलिस ऐसी किसी भी जानकारी के संज्ञान में आने से इनकार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here