Home Ghaziabad गाजियाबाद: कबाड़ में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

गाजियाबाद: कबाड़ में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

0
  • घरों तक पहुंचने से पहले बुझाई गई आग

शारदा न्यूज़, गाजियाबाद। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में मंगलवार तड़के मैदान में पड़े कबाड़ में आग लग गई। चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात ये रही कि आसपास के मकानों तक आग के पहुंचने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया, सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर फायर स्टेशन साहिबाबाद को सूचना मिली कि शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड पर कृष्णा जूस कॉर्नर के पास खाली मैदान में कबाड़ में आग लग गई है। इस सूचना पर फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।

घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग तेजी से फैल रही थी। मौके की नजाकत को देखते हुए दो और दमकल गाड़ियां वैशाली और कोतवाली फायर स्टेशन से मंगवाई गईं। आग काफी दूर तक फैल गई थी। आग की लपटें और काला धुआं बहुत तेज था। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फायर फाइटिंग शुरू की। आग को आस-पास के घरों में पहुंचने से पहले ही काबू कर लिया गया। सीएफओ के मुताबिक, इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here