मेरठ- किठौर के रहने वाले अखिल भारतीय गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि किठौर में एक सरकारी भवन पर अवैध कब्जा कर वहीं का रहने वाला भाजपा से निष्कासित मोहम्मद फैजी खान सरकारी भवन पर कब्जा कर उसमें सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चल रहा है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी सरकारी नौकरी भी करता है। उसकी बार-बार शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ जिला अधिकारी और एसडीएम से भी की जा चुकी है। लेकिन किठौर नगर निगम अध्यक्ष ने उसको हर तरीके से संरक्षण दिया हुआ है। जाकिर खान ने नगर अध्यक्ष से अपनी जान का खतरा भी जताया है।
उन्होंने बताया कि वह आरोपियों की शिकायतकर थक चुके हैं लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी उनकी शिकायतों को दबा लेते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में एसडीएम मवाना ने आरोपियों के खिलाफ एक आदेश भी जारी किया था लेकिन आदेश पर भी अभी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
1 साल पहले भाजपा से निष्कासित किया था।
जाकिर खान का आरोप है कि जर्जर हालत में सरकारी भवन में सरकारी गल्ले की दुकान चलाने वाला फैजी खान भाजपा में युवा नेता था लेकिन उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे कायम हैं और उसे 1 साल पहले भाजपा से निष्कासित भी कर दिया गया है उसके बाद भी वह सरकारी नौकरी के साथ-साथ सरकारी गल्ले की दुकान चल रहा है और जिस भवन में वह दुकान चल रहा है वह जर्जर हालत में है और कभी भी गिर सकता है
सरकारी तालाबों पर भी कर लिए कब्जे।
फिर इतने आरोप लगाया कि आरोपी मुठ मर्द किस्म के हैं और उन्होंने सरकारी तालाबों सहित सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर लिए और वह कभी भी उसकी हत्या कर सकते हैं। पेड़ इतने बताया कि एसडीएम मवाना ने आरोपियों की एक जांच की थी जिसमें जर्जर सरकारी बिल्डिंग को खाली करने का आदेश दिया था लेकिन उसके बाद भी कठोर नगर पालिका के अधिकारियों ने आदेश को दबा लिया और कार्यवाही नहीं हो पाई।
पीड़ित ने जिला अधिकारी को शिकायत सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। जाकिर खान का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री की चौखट पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा।