Home CRIME NEWS Big News Meerut: शास्त्रीनगर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, जमकर पथराव, वीडियो आया...

Big News Meerut: शास्त्रीनगर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, जमकर पथराव, वीडियो आया सामने….

0

शास्त्रीनगर में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस, प्रापर्टी विवाद को लेकर चली गोलियां, महिला घायल।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्रीनगर सेक्टर एक में दिनदहाड़े फायरिंग की गई है। कार सवार युवक आए और बीच सड़क दनादन फायरिंग करके भाग गए। वहीं सूचना पर सीओ सिविल लाइन सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस मौके पर पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

 

 

पूरा मामला प्रापर्टी विवाद का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सेक्टर एक में दो सगे भाई और बुजुर्ग मां मिलकर एक मकान में रहते हैं। छोटे भाई ने मकान का सौदा कर दिया है। लेकिन बड़ा भाई अब भी मकान में कब्जा जमाए बैठा है। मकान खाली नहीं कर रहा है। मकान को खरीदने वाले खरीददार को मकान पर कब्जा नहीं मिल रहा। आज खरीददार मौके पर आया और मकान खाली कराने को कहने लगा। बाद में उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

 

 

इस हमले में एक युवक के हाथ में गोली लगी है, जबकि महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत है। पुलिस फायरिंग का सीसीटीवी भी चैक कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here