बिजनौर। समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली का बयान आया है। बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूब अली ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है। बीजेपी के जाने का समय आ गया है। हम जल्द ही सत्ता में आएंगे।
पूर्व मंत्री महबूब अली ने आगे कहा कि मुगलों ने देश में 800 साल राज किया, जब वो नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे। लोगों ने लोकसभा चुनाव में जवाब दिया और आने वाले दिनों में 2027 में आप निश्चित रूप से सत्ता से चले जाएंगे और हम आएंगे।
इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सब कुछ बेच दिया। रेल, टेलीफोन, एलआईसी, एयरपोर्ट सब कुछ बेच दिया गया। विधायक ने कहा कि अब जनता इन्हें समझ चुकी है। अब ये दुबारा सत्ता में नहीं आने वाले हैं।
अब भड़काऊ भाषण देने में सपा विधायक महबूब अली व बिजनौर के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पर बिजनौर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।