- बाघ ने किसान को मार डाला, जंगल में मिला अधखाया शव।
- खेत की रखवाली के दौरान बाघ ने किया हमला।
पीलीभीत। पूरनपुर थाना क्षेत्र में बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई। नवदिया गांव निवासी छोटेलाल (उम्र अज्ञात) मंगलवार को अपने गेहूं के खेत की रखवाली करने गए थे, जिसके बाद से वह लापता थे। बाघ ने उन पर हमला कर दिया और उनके शव के आधे हिस्से को खा गया।
छोटेलाल का शव बुधवार सुबह गांव पताबोझी के पास पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज की भुड्डा चौकी से लगभग सौ मीटर अंदर जंगल में बरामद हुआ। शव मिलने के बाद से इलाके में ग्रामीणों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि क्षेत्र में बाघ लगातार हमले कर रहा है, लेकिन वन विभाग इसे नियंत्रित करने में विफल रहा है।
किसान की मौत के बाद से इलाके के लोग अपने खेतों पर जाने से भी डर रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है। इस घटना ने जंगल से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



