Tuesday, June 24, 2025
Homeदिल्ली-एनसीआरसोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की स्मार्ट मीटर योजना  को लेकर फैलाई...

सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की स्मार्ट मीटर योजना  को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज़

जांच में सामने आई सच्चाई


मेरठ : सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्मार्ट मीटर योजना को लेकर सवाल उठाया जा रहा है और उपभोक्ताओं को योजना के खिलाफ भड़काया जा रहा है। मगर वीडियो की जांच में ल यह केंद्र सरकार और उसकी योजना को बदनाम करने की साजिश के रूप में सामने आया है।

सोशल पर वायरल हो रहे
इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यूपी में स्मार्ट मीटर बिजली विभाग के द्वारा नहीं बल्कि एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा लगाया जा रहा है, जो अवैध है, इसलिए उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर न इंस्टॉल करवाने की अपील की जा रही है। वीडियो में एक शख्स ये कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि आपके घर पर अगर कोई प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी आए तो उसे भगा दीजिए, क्योंकि उनके पास कोई सरकारी आदेश नहीं है।

इस वायरल वीडियो की जांच में जो महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर सामने आई है वह यह है कि एक तो यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि उत्तराखंड के हरिद्वार का है। दूसरा वायरल वीडियो में जो सख्श दिखाई दे रहा है, वह वरुण बालियान है, जो उत्तराखंड युवा कांग्रेस में प्रदेश महासचिव है। इस वीडियो में किए गए दावे भी भ्रामक हैं, क्योंकि स्मार्ट मीटर केंद्र सरकार की रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत मुफ्त लगाए जा रहे हैं, जो सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के मीटर निशुल्क बदले जा रहे है और केबल भी निशुल्क बदला जा रहा है। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित यह वीडियो केंद्र सरकार और उसकी योजना को बदनाम करने की साजिश हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments