Saturday, April 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutआंधी के बाद चरमराई विद्युत आपूर्ति, देहात में संकट

आंधी के बाद चरमराई विद्युत आपूर्ति, देहात में संकट


शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर और देहात में शुक्रवार को देर शाम आई आंधी और बारिश फिर शहर से लेकर देहात तक बिजली ले उड़ी। कई स्थानों पर होर्डिंग्स, पेड़ आदि बिजली लाइनों पर गिर गए। करीब 50 से अधिक स्थानों पर फाल्ट के कारण बाधित बिजली आपूर्ति को सुचारू कराने के लिए बिजली कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी।

कई इलाकों में तो आधी रात बाद जाकर बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। गुरुवार शाम भी आंधी और बारिश ने शहर से लेकर गांवों तक बिजली आपूर्ति बाधित कर दी थी। मवाना, सरधना और लोहियानगर इलाकों में रातभर बिजली गुल रही थी लोगों ने आठ से दस घंटे तक बिजली संकट झेला था। शुक्रवार शाम फिर शाम को आंधी आई और बारिश हुई तो जिलेभर में बिजली आपूर्ति गुल हो गई। बिजलीघरों से एहतियात के तौर पर भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी।

शहर में सिविल लाइन, बागपत रोड, मलियाना, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, शास्त्रीनगर, हापुड़ रोड समेत कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश में बोर्ड, होर्डिंग्स गिर गए थे। पेड़ उखड़कर और बड़ी टहनिया टूटकर बिजली लाइनों पर गिर गई थी। कुछ इलाकों में बिजली कर्मियों ने पेट्रोलिंग करके बिजली लाइनों पर गिरे पेड़ों और फ्लैक्स को हटाया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments