- लोगों ने जागकर काटी रात।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं ऐसे में बिजली भी शहरवासियों को जोर के झटके दे रही है। बिजली की मांग बढ़ते ही पावर सिस्टम भी लड़खड़ाने लगा है। बिजली की मांग बढ़ने से जहां 33 केवी 10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर की सीटी डैमेज हो रही है तो, वहीं पुराने शहर से लेकर बाहरी हिस्से के कई बिजलीघरों ने लोगों को कटौती के झटके झेलने पड़ रहे हैं।
रविवार रात को माधवपुरम और रामलीला ग्राउंड दिल्ली रोड स्थित बिजली घरों पर एक फेस में बिजली आने से इन बिजली घरों से जुड़ी आधी कॉलोनियों में पूरी रात बिजली नहीं आयी। जिसके चलते इनवर्टर बैठ गए और लोगों ने जागकर रात गुजारी। माधवपुर में जहां सुबह सात बजे बिजली आई, तो इंद्रापुर, गुप्ता कॉलोनी आदि में सुबह ग्यारह बजे के बाद बिजली आई।
सोमवार को भी शहर से लेकर देहात तक के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके चलते लोग पानी के लिए भी तरसते दिखाई दिए। वहीं, पिछले कुछ दिनों से गर्मी का पारा बढ़ने पर बिजली की मांग में उछाल आ गया है।
लोड बढ़ने से झूकं रहे ट्रांसफार्मर: गर्मी बढ़ने के साथ साथ अब बिजली की मांग बढ़ने से बिजली ढांचे पर भी लोड़ बढ़ने लगा है। इससे जहां ट्रांसफार्मर फुंकने की संख्या में इजाफा हुआ हैं तो वहीं बिजलीघरों के पावर ट्रांसफार्मरों की भी सीटी डैमेज होने लगी है।
सोमवार को लिसाड़ी गेट, लिसाड़ी रोड, माधवपुरम, मेडिकल, रामलीला ग्राउंड, घंटाघर, रेलवे रोड, अमन विहार, नौचंदी, काजीपुर, पुराना आरटीओ, शारदा रोड आदि बिजलीघर क्षेत्रों में बिजली घंटों गुल होने से लोगों को खासी परेशानी हुई। वहीं गंगानगर की ग्लोबल सिटी में दो ट्रांसफार्मर फुंकने से सोमवार दोपहर में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।