– कार छोड़कर फरार, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि कार चलाने वाला युवक एक ड्रग माफिया का बेटा है, जो दुर्घटना के बाद कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और घायल युवकों का कहना है कि आरोपी की कार इससे पहले भी सड़क पर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए आ रही थी। तेज रफ्तार में अचानक आई कार ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
टक्कर के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। भीड़ ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग निकला।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। पुलिस ने पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी इलाके में दबंगई और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने की घटनाओं में शामिल रहा है, लेकिन शिकायतों पर कभी प्रभावी कार्रवाई नहीं
हुई। घटना के बाद क्षेत्रवासियों में नाराजगी है और वे कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी गई है।


