शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली के बापूधाम के रहने वाले 42 वर्षीय राजू पिछले 27 सालों से कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। इस बार उन्होंने अपनी श्रद्धा का अनूठा प्रदर्शन किया है। राजू ने अपने गले में लोहे की भारी जंजीरें पहनी हैं। इन जंजीरों में उन्होंने गंगाजल की छोटी-छोटी बोतलें लटकाई हैं।
राजू ने अपने पैरों में बेड़ियां भी पहन रखी हैं। इससे उनका हर कदम कठिन हो गया है। लेकिन वे अपने संकल्प पर अडिग हैं। राजू का कहना है कि वे भोलेनाथ के भेड़िए हैं। शिवजी के जलाभिषेक के लिए वे हर मुश्किल को स्वीकार करने को तैयार हैं।
उनकी इस अनूठी भक्ति को देखकर राहगीर रुक जाते हैं। कुछ लोग उन्हें प्रणाम करते हैं। कई लोग उनकी तस्वीरें खींचते हैं। लेकिन राजू बिना रुके अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं। वे हर हाल में गंगाजल को अपने इष्ट के धाम तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।