Home Meerut दुष्कर्म मामले में चिकित्सकों का आंदोलन जारी, किया धरना प्रदर्शन

दुष्कर्म मामले में चिकित्सकों का आंदोलन जारी, किया धरना प्रदर्शन

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों में खासा रोष है। चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग उठाते हुए आईएमए के दर्जनों सदस्यों ने शनिवार को 24 घंटे के लिए ओपीडी ठप्प करने का ऐलान करते हुए पैदल मार्च निकाला और कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा।

दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में देश भर में शनिवार को डॉक्टर हड़ताल पर रहे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहना है कि, शनिवार सुबह 6 बजे से हड़ताल शुरू होकर रविवार सुबह 6 बजे तक चलेगी। कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से कथित दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शुक्रवार को आईएमए ने 24 घंटे हड़ताल का आह्वान किया गया था। अब तक हुई जांच को भी एसोसिएशन ने संतोषजनक नहीं माना है।

एसोसिएशन का कहना है कि साक्ष्य मिटाने का प्रयास भी हुआ है। शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक ठप्प रही। जिसके चलते आईएमए के दर्जनों सदस्यों ने शनिवार सुबह पैदल मार्च निकाला और पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम दीपक मीणा को सौंपा।

 

इसके साथ ही कमिश्नरी पर आईएमए के बैनर तले चिकित्सकों ने मानव श्रृंखला भी बनाई। इस आंदोलन में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने भी धरना देते हुए आईएमए के आंदोलन को समर्थन दिया।

आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप जैन ने कहा कि, घटना को एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है। बावजूद इसके अभी तक सख्त एक्शन नहीं उठाया गया। जिससे देश भर के चिकित्सकों में खासा गुस्सा है। उन्होंने कहा कि, ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए पूरा देश इंसाफ की जंग लड़ रहा है। जबकि, अगर देखा जाए तो कोई भी दरिंदगी की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ेगा तो उसके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिसके भी घर में बहन या बेटी है, ये हर उस शख्स की लड़ाई है। बता दें कि, पैदल मार्च निकालने के बाद आईएमए के चिकित्सकों ने शाम के समय आईएमए में श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here