मेरठ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बचत भवन में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।
उन्होने वहां सीसीटीवी कैमरा, मीडिया सेल, सोशल मीडिया सेल, सी विजील ऐप, ड्यूटी चार्ट/रजिस्टर इत्यादि को देखते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।