Home Meerut लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही लगातार कार्रवाई

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही लगातार कार्रवाई

0
Demo Pic

– उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने दी जानकारी


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि जनपद मेरठ की 07 विधानसभा क्षेत्र हेतु लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में दिनांक 18 मार्च 2024 तक की कार्रवाई का ब्योरा प्रस्तुत किया।

 

उन्होंने बताया कि जनपद में एफएसटी (उड़न दस्ता) हेतु 33 टीमों का गठन किया गया है। 18 मार्च तक स्टेट एक्साईज विभाग टीम द्वारा 120 लीटर शराब मूल्य अंकन लगभग 31,200/- एवं स्टेट पुलिस विभाग द्वारा 347 लीटर शराब मूल्य अंकन लगभग 90220/- का जब्तीकरण किया गया। मेरठ जनपद के अन्तर्गत पब्लिक प्रापर्टी से कुल 186 तथा प्राईवेट प्रार्पटी से कुल 437 पोस्टर, बैनर व वॉल लेखन हटवाये गये है।

 

जनपद में एसएसटी (स्थाई निगरानी) हेतु 21 टीमों का गठन किया गया है यह टीम जनपद में नोटिफिकेशन के दिनांक 28 मार्च से सक्रिय रहेगी, जनपद में सात विधानसभा हेतु 07 लेखा टीम बनायी गयी है, जनपद में सात विधानसभा हेतु 07 वीडियो निगरानी टीम बनायी गयी है।

 

जनपद में सात वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया है, कलक्ट्रेट बचत भवन में बनाये गये कंट्रोल रूम में स्थापित लैंडलाइन नंबर 0121-2664134 एवं टोलफ्री नं0 1950 पर कुल 07 (वोटर कार्ड बनावाने हेतु) शिकायते प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण कर दिया गया है।

 

जनपद में प्रेक्षक के आगमन से पूर्व अपर जिलाधिकारी (नगर) मेरठ द्वारा उनके रहने एवं खानपान की व्यवस्था कर ली गयी है तथा लायजन अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है, मतदान हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं माईको आर्जवर का पूल तैयार किया जा रहा है। 20 मार्च को ईवीएम एवं वीवी पैट आॅनलाईन प्रथम रैण्डमाईजेशन एनआईसी मेरठ में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल की उपस्थिति में किया जाना है। इसके बाद भौतिक रूप से प्रथम रेण्डमाईजेशन आईटीआई साकेत मेरठ में किया जाना है, जिसमें ईवीएम एवं वीवीपी पैट विधानसभावार विभाजित हो जायेगी, जनपद में आदर्श आचार सहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here