– एक बाइक पर स्कूल जा रहे थे तीन छात्र, एक गंभीर घायल, गोरखपुर मेडिकल रेफर।
देवरिया। मंगलवार सुबह 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा चौराहे पर स्कूल जा रहे तीन छात्रों की बाइक खड़ी डीसीएम से टकरा गई। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्रों में बिशनपुर के आर्यन (18) और सेमरा के ऋतिक चौहान (18) शामिल हैं। तीसरा छात्र अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। अंकित राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया में कक्षा 10 का छात्र है।
ऋतिक अपने मामा के घर बैतालपुर में रहकर पढ़ाई करता था। तीनों छात्र राजकीय इंटर कॉलेज और होली एंजल्स स्कूल जा रहे थे। पुरवा चौराहे पर उनकी बाइक तेज रफ्तार में डीसीएम से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने आर्यन और ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। अंकित को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरवा चौराहे पर खड़े वाहनों की वजह से अक्सर हादसे होते हैं। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।



