मेरठ– आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा डीजीपी को पत्र भेजकर भाजपा नेता संगीत सोम के खिलाफ एफआईआर तथा विधिक कार्रवाई की मांग की है।
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संगीत सोम ने मेरठ के एआर कोऑपरेटिव को फोन पर धमकी दी और इसके बाद उन्होंने कल भी मुरादाबाद में एक सार्वजनिक सभा में सरकारी कर्मियों को जूते से मारे जाने की बात कही।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ये सारी बातें प्रशासन और प्रशासनिक तंत्र को खुलेआम धमकी है। इस प्रकार की धमकी से प्रशासनिक तंत्र में काम कर रहे लोगों के मन में भारी भय व्याप्त हो जाना स्वाभाविक है। जो लोक शांति और लोक व्यवस्था के लिए भारी खतरा है और पूरी व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने वाला है एवं उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट की परिभाषा में आता दिखता है, जिसके संबंध में तत्काल कार्रवाई आवश्यक है। इसी को लेकर उन्होंने डीजीपी को पत्र भेजकर संगीत सोम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।