शारदा रिपोर्टर मेरठ। चालक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कौशिक ने जिलाधिकारी से ई रिक्शा चालाकों की समस्याओं के सामाधान के लिए ज्ञापन सौंपा।
चालक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कौशिक ने बताया कि हमारी सोसायटी चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयारी रहती है। वर्तमान में ई-रिक्शा चालाकों को रिक्शा खड़ी करने के लिये स्टैंड की जरूरत है, स्टैंड न होने से यातायात में बहुत असुविधा होती है। कुछ पुराने अपंजीकृत ई-रिक्शा चल रहे है और उनकी फिटनस भी नहीं है। जिससे यात्रियों की जान को खतरा बना रहता है। ई-रिक्शा स्टैंड बनवाने व अन-रजिस्टर्ड रिक्शों की जांच की मांग की। नितिन कपूर, शिवानी कपूर, रोहित कोहली, नूतन राज आदि रहे।