शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स हेल्पर एसोसिएशन की दर्जनों सदस्य मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्रमुख सचिव को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा। बताया कि, उनके पास बच्चों को पढ़ाने का वर्षों का अनुभव है और वह ईसीसीई प्रक्षिति भी है। जबकि, अधिकाश की शैक्षिक योग्यता स्नातक एंव परास्नातक है।
उन्होंने कहा कि पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री जो स्नातक या परा स्नातक है, उन्हें चयन प्रकिया में माध्यम के चयनित किया जा सकता है। क्योंकि कार्यकत्रियो को केन्द्र सरकार से 4500 रुपए, जबकि राज्य सरकार से 1500 रूपए का मानदेय मिलता है। जो उनके और उनके परिवार के जीवन यापन के लिए बहुत कम है।