Home Meerut मारपीट पर सख्त कार्रवाई की मांग

मारपीट पर सख्त कार्रवाई की मांग

0
  • सपा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम के गुलधर इलाके में जनपद शाहजहांपुर के गरीब मजदूर अल्पसंख्यक मुस्लिम वर्ग के मजदूर झुग्गी झोपड़ी डालकर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे, जिनको बांग्लादेशी बताकर हिंदू रक्षा दल के भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी भैया वह उनके गुंडों ने जानलेवा हमला किया। गाजियाबाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के गुंडे माफिया को बचाने के लिए हल्की धाराओं में चालान किया है, जिससे प्रतीत होता है कि देश को संविधान का नहीं आस्था से चलाया जा रहा है और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

पुलिस प्रशासन द्वारा भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी भैया पुलिस थाने में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि बांग्लादेश में जो हिदुंओं के साथ हो रहा है, उसके लिए देश और प्रदेशवासी तैयार रहे। यह बहुत ही घिनौना बयान है। इस पर राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए।

ज्ञापन देने में नदीम त्यागी, कपिल राज शर्मा, जावेद अहमद, जफर खान, शब्बीर कसार, शिल्पी पटेल, मौ० वसीम उर्फ राहुल, अहमद सिद्दकी, नेत्रपाल सिंह, इकराम बालियान, नसीब सैफी, अफजाल सैफी आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here