Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeCRIME NEWSनौकरी दिलाने के बहाने बुलाकर महिला से गैंगरेप, जंगल में की वारदात

नौकरी दिलाने के बहाने बुलाकर महिला से गैंगरेप, जंगल में की वारदात

  • शोर सुन आए ग्रामीणों ने पकड़े चार आरोपी।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। महिला से चार युवकों ने ईद के दिन गैंगरेप किया। आरोप है कि मुजफ्फरनगर से तीन युवक अपने दोस्त से मिलने आए थे। यहां महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया। फिर बाइक से जंगल ले गए। यहां पर मुंह में कपड़ा ठूसकर वारदात की।

बोले-‘अगर किसी से कुछ भी कहा, तो शरीर के इतने टुकड़े करुंगा कि लाश पहचान में नहीं आएगी।’ इस दौरान वहां से ग्रामीण गुजर रहे थे, उन्होंने महिला की आवाज सुनी। सभी को पकड़कर लिया। पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। ये घटना सरधना के एक गावं की है।
32 साल की हिंदू महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि चार मुस्लिम युवकों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। मेरा पति रेप के मामले में जेल में बंद है। उसे छुटाने के लिए मुझे पैसों की जरूरत थी। सरधना के मिलक गांव निवासी सरताज से नौकरी को लेकर बात चल रही थी।

बगल के गांव होने के नाते मैं उसे जानती थी। उसने ईद वाले दिन कॉल की। कहा कि एक तुम्हारे लायक एक नौकरी है। आकर मिलो। इसके बाद मैं रात सात बजे के करीब खेत के पास पहुंची। महिला ने बताया कि वहां उसने मुजफ्फरनगर से आए अपने तीन दोस्तों सद्दाम उर्फ धोला, मारूफ और मुसाहिद को बुला लिया। इसके बाद कहा कि चलो एक से तुम्हारी बात कराने ले चलते हैं और बाइक पर बैठाकर ले गए।

खेत में ले जाकर आरोपियों ने मेरा मुंह बंद कर दिया, ताकि मैं चिल्ला न सकूं। इसके बाद मेरे साथ दरिंदगी की। जब वहां ग्रामीण निकल रहे थे, मैंने शोर मचाया। वो लोग दौड़कर पहुंचे। इसके बाद चारों भागने लगे। लेकिन, ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया।

महिला की काउंसिलिंग कराई जा रही

सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि 31 मार्च को पीआरवी को सूचना मिली कि कुशावली गांव के जंगल में चार युवक एक महिला के साथ गलत काम कर रहे हैं। हम लोग पुलिस टीम के साथ पहुंचे। चारों आरोपियों को पकड़ लिया। सभी के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की है। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मंगलवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। महिला बेहद डरी-सहमी है। उसकी काउंसिलिंग कराई जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments