Tuesday, June 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसम्राट मिहिर भोज के र्होडिंग पर पैदा हुआ विवाद, होर्डिंग हटाने की...

सम्राट मिहिर भोज के र्होडिंग पर पैदा हुआ विवाद, होर्डिंग हटाने की उठी मांग

  • महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के सदस्यों ने की होर्डिंग हटाने की मांग।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। गगोल रोड स्थित परतापुर में सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर सम्राट लिखने को लेकर सोमवार को महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के दर्जन सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे। लोगों ने गगोल रोड पर लगे बोर्ड को हटाने की मांग की।

इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक सोमेन्द्र तोमर जो राज्य उर्जा मंत्री हैं। जो कि, एक सामान्य नागरिक नहीं है एक सम्मानित विभाग के मन्त्री होने के वावजूद भी मेरठ शहर के अन्दर गगोल परतापुर रोड पर एक होडिंग लगवाया है। जिस पर समाज को को बांटने का और जाति प्रथा को बढ़ाये का धर्णित कार्य किया है। उन्होंने होडिंग पर अपने नाम से क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखवाकर लगाया गया है और इस पर उन्होने देश के प्रधानमन्त्री और मुख्यमन्त्री का फोटो अपने साथ लगवाकर इस घर्णित कार्य में उन्हें भी शामिल कर लिया है।

उन्होंने इस होडिंग को लगाकर समाज को जाति में बांटने का घर्णित कार्य किया है। वे गुर्जर होने के कारण अपने समाज को खुश करने के लिए घर्णित कार्य रहे हैं। जबकि महाराजा किसी जाति का नहीं होता है। वह पूरे देश का होता है ऐसा करने से महापुरुषो के स्वाभिमान को ठेस पहुंची है।
इसलिए महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के सभी सदस्य यह मांग करते हैं कि, मंत्री सोमेन्द्र तोमर द्वारा लगाए गए इस होडिंग को अविलम्ब हटवाया जाए। नहीं तो महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के दर्जन सदस्य आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments