शारदा रिपोर्टर मेरठ। छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर एनसीसी आॅफिसर विजयपाल सांवरिया ने बताया कि कार्यक्रम में 72 यूपी बटालियन एनसीसी के 60 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। एनसीसी आॅफिसर विजयपाल सांवरिया ने देशभक्ति कविता से कैडेट्स में जोश और उमंग पैदा कर दिया। इस अवसर पर कैडेट्स के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कैडेट्स द्वारा देश की एकता और अखंडता से संबंधित पोस्टर बनाए गए और कैडेट हर्ष तोमर, मनी कुमार, आदित्य सिंह, वंश पांचाल, हनी कुमार द्वारा देशभक्ति से संबंधित नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले कैडेट्स को विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव द्वारा सम्मानित किया गया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी द्वारा समस्त कैडेट्स को संविधान के अनुसार कार्य करने और देश की प्रगति में सहयोग करने की शपथ दिलाई गई।