Home उत्तर प्रदेश Meerut निष्पक्ष हो जांच, बेकसूरों को न भेजा जाए जेल

निष्पक्ष हो जांच, बेकसूरों को न भेजा जाए जेल

0
निष्पक्ष हो जांच, बेकसूरों को न भेजा जाए जेल
  • संभल कांड में हो रही कार्रवाई पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने की मांग।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद मैं हुए बवाल के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के दर्जनों सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा।

ज्ञापन सौंप रहे पदाधिकारीयों ने बताया कि, संभल में हुई घटना बेहद निंदनीय है, जिसे हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि, भारत देश एक दूसरे से भाईचारा और मोहब्बत वाला देश है। जिसमें इस तरह की घटना होना गलत है। उन्होंने कहा कि, लेकिन कुछ अधिकारी इस घटना में शामिल नहीं होने वाले बेकसूर लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं और जेल में डाल रहे हैं, जो गलत है।

ज्ञापन सौंप रहे पदाधिकारीयों ने मांग करते हुए कहा कि, इस घटना के मामले में पुलिस अधिकारी निष्पक्ष जांच करें और जो बेकसूर है, उन पर कोई कार्रवाई न की जाए। जबकि, साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कर संभल मे अराजकता फैलाने और बेकसूर लोगों की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या करने व अनेक लोगों को घायल करने वालों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

इस दौरान में मौहम्मद उवैस एडवोकेट, नईम अन्सारी, मौहम्मद इस्लाम, जकीअनवर मौहम्मद इदरीस सैफी, कैसर अब्बास, इकराममुददीन, आसिफ एडवोकेट, हाफिज अययूब, आशिक इलाही, सुहैल कुरैशी, अब्दुस सलाम, सरफराज कस्सार, नमोबुदान, साबिर आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here