Home Education News मतदान को लेकर छात्रों को किया जागरुक

मतदान को लेकर छात्रों को किया जागरुक

0
मतदान को लेकर छात्रों को किया जागरुक

मेरठ। मेरठ कॉलेज के शिक्षा विभाग और अन्य विभाग के छात्रों ने मिलकर राष्ट्रीय मतदाता जागरूक प्रोग्राम का आयोजन किया।
विद्यार्थियों ने मिलकर पहले नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया और मतदाता को जागरूक करने का संदेश दिया इसके बाद विभाग में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमे 3 छात्रों ने सर्वशेष्ठ पोस्टर का खिताब जीता और अन्य छात्रों को प्रोत्साहन के तोर पर अन्य छात्रों को उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका प्रो. पूनम सिंह शिक्षा विभाग ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. नीरज कुमार ने की। मुख्य अतिथि डीन मेरठ कॉलेज प्रो.सीमा पंवार रहीं। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को अपने मतदान अधिकार के साथ कर्तव्यों का भी ज्ञान रहना चाहिए।

कॉर्डिनेटर प्रो. अर्चना ने विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता के संबंध में जागरूक रहने की बात कही साथ ही साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित, अंकुर धामा, ज्योति, आशी, खुशी, कनिका, अमरीन, रूपा व अन्य प्रोफेसर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here