- हारमनी इन कैसीनो मामले में भागते हुए दिखाई दे रहे अमीरजादे,
- पुलिस करा रही सभी की पहचान।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में चल रही कैसीनो पार्टी मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है। होटल के सीसीटीवी की डीवीआर पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद से आॅनलॉक कर ली है। पुलिस ने होटल की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इनमें कुछ सफेदपोश भी बताए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द कई आरोपियों के चेहरे बेनकाब होंगे।
हारमनी इन होटल में पुलिस ने छापा मारकर कैसीनो पकड़ा था। मुकदमे में शास्त्रीनगर निवासी होटल स्वामी भाजपा नेता नवीन अरोड़ा, साझेदार राजेश मिगलानी निवासी सम्राट पैलेस (हैंडलूम व्यापारी), राजेश जुनेजा निवासी सोतीगंज (मेटल कारोबारी), अशोक तनेजा निवासी पंचवटी परतापुर (गुब्बारा फैक्टरी), और अमित चांदना निवासी बेगमबाग (मोटर के तार की ट्रेडिंग) समेत 15 लोगों को नामजद किया था।
इसमें होटल के मैनेजर समेत तीन स्टाफ के लोग भी शामिल थे। पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आठ आरोपियों के बयान दर्ज कर चुकी है। सभी ने अपने बयानों में कैसीनो खेलने से इन्कार कर दिया। छापामारी के दौरान पुलिस ने होटल के अंदर से सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर भी कब्जे में ली थी। होटल स्वामी की तरफ से डीवीआर का पासवर्ड नहीं बताया गया था, जिसकी वजह से वह खुल नहीं पाया।
पुलिस ने एक्सपर्ट बुलाकर डीवीआर को खोल लिया है। सीसीटीवी में छापामारी के दौरान होटल से भागते हुए लोग भी कैद हो गए। उनकी फोटो भी निकाली जा रही है। पुलिस जल्द ही इन लोगों को नोटिस भेजकर बयान दर्ज करेगी।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि यहां से भागने वालों के नाम भी जल्द उजागर होंगे। सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/administration-has-started-investigation-in-the-illegal-casino-case-in-meeruts-harmony-hotel/
ये खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/the-accused-running-the-casino-got-bail-from-the-court-in-meerut/
ये खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/bail-hearing-of-eight-including-naveen-arora-tomorrow-in-the-case-of-illegal-casino-in-harmony-hotel-meerut/
ये खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/8-gambling-accused-including-hotel-owner-arrested-presented-in-court/